ABVP ने खेरागढ़ कस्बे में प्रदर्शन कर फूंका रामजीलाल सुमन का पुतला

Sumit Garg
3 Min Read
ABVP ने खेरागढ़ कस्बे में प्रदर्शन कर फूंका रामजीलाल सुमन का पुतला

कार्यकर्ताओं में दिखा आक्रोश पुतला दहन के साथ जमकर की नारेबाजी

खेरागढ़:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेरागढ़ इकाई द्वारा समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने खेरागढ़ डाकबंगला से प्रदर्शन करते हुए कागारौल चौराहे पर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

बता दे कि राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद द्वारा टिप्पणी किए जाने के बाद हंगामा शांत नहीं हो रहा है। देश भर में रोष व्याप्त है और ऐसे महान योद्धा के बारे में की गई ये टिप्पणी देश को तोड़ने वाला बयान है ABVP खेरागढ़ इकाई ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पूर्ण रणनीति बनाते हुए सपा सांसद का पुतला दहन किया ।

See also  सुलतानपुर डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह मुठभेड़ में ढेर

जिला संगठन मंत्री रजत जोशी ने कहा कि राणा सांगा जैसा महान व्यक्तित्व जिसने 100 युद्ध लड़े और केवल 1 युद्ध में पराजय हुई। 80 घाव जिस महापुरुष ने अपने तन पर झेले फिर भी अपनी आखिरी सांस तक भारत को विदेशों आक्रांतों के हाथों में नहीं जाने दिया उस महापुरुष के बारे में ये बयान दिया जाता है कि वे बाबर को भारत को लाए तो में आपको बता दूं कि दौलत खान लोधी ने बाबर को आमंत्रित किया था न कि राणा सांगा ने और उन्हें गद्दार कहने वाले देश के सबसे बड़े गद्दार हैं।

प्रांत सह एग्रीविजन संयोजक मोहित सिकरवार ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी करना देश की महान विभूति के बारे में और वो भी देश के संसद में बेहद निंदनीय और अपने वोट बैंक की राजनीति को सीधा करने के लिए दिए गए इस बयान पर यदि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो अभाविप उसी संसद के बाहर उनका पुतला दहन करेगी

See also  भ्रष्ट राशन डीलरों पर लगाम कसने में नाकाम DSO, कार्डधारकों को नहीं मिल रहा पूरा अनाज -

नगर मंत्री शुभ शर्मा ने बताया कि इतिहास का अधूरा ज्ञान अगर आपको है तो आपको संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है और जो देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी हमारी संसद जहां हमारे चुने हुए प्रतिनिधि हमारे विचार रखते हैं और देश के हित की बात करते हैं वहीं एक ऐसा बया देश, समाज को बांटने वाला है बयान है अभाविप इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है ।

इस दौरान-मोहित सिकरवार प्रदेश सह संयोजक एग्रीविजन, रजत जोशी जिला संगठन मंत्री,दीपक कश्यप विभाग संयोजक, शुभ शर्मा नगर मंत्री, सुमित कटारा, देवांश सिंघल, बृजेश राजपूत नगर सहमंत्री, अमन तोमर,अंकित बघेल,धर्मेंद्र बघेल, सौरभ शर्मा, नवीन सविता,जितेश अग्रवाल, नवोदित गुर्जर, सौरभ सिंघल, कौशल अग्रवाल विशाल सविता, अनुज ठाकुर, अजय चौहान, शिव कुमार, सुधीर गर्ग गुड्डू, रमन शर्मा,सचिन गोयल, राजा सिकरवार, राहुल जोशी, विवेक सिकरवार, रजत रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

See also  गंगाजल परियोजना ठेकेदार की हत्या प्रयास के आरोपी को अग्रिम जमानत मिली, रिहाई के आदेश
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment