लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना, घने कोहरे में बस पलटी, आधा दर्जन घायल

Faizan Khan
2 Min Read

आगरा : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की देर रात घने कोहरे में सवारियों से भरी एक बस किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना डौकी क्षेत्र के गांव नगला बेहड के पास एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 14 पर देर रात्रि करीब दो बजे दिल्ली से आजमगढ़ जा रही सवारियों से भरी बस संख्या (यूपी 72 बीटी 0366) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे पर सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा हुआ था। उसके बगल से डामर से भरे ड्रम रखे हुए थे। घने कोहरे के चलते बस चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। बस ट्रक से जाकर टकरा गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

See also  जन जन की सेवा ही मेरा संकल्प : पार्षद मुरारी लाल गोयल

बस में 40 सवारियां सफर कर रही थीं। हादसे में आधा दर्जन सवारियां घायल हो गईं। घायलों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्रेन लगाकर सड़क किनारे खाई में पलटी बस को निकाला गया।

See also  दिवाली पर खेरागढ़ के बाजार हुए गुलजार, लोगों का उमड़ रहा हुजूम...जमकर कर रहे खरीददारी
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार ।
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.