झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
समाजसेवी से करोड़ों के मुनाफे का झांसा देकर ठगी, दबंगों पर संगठित धोखाधड़ी का आरोप
झाँसी। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले डॉ. संदीप के साथ करोड़ों के मुनाफे का लालच देकर बड़ी ठगी किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि खुद को क्रिप्टो करेंसी के व्यापार से जुड़ा बताने वाले कुछ दबंग किस्म के लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से पहले भरोसा जीता, फिर समाजसेवा में सहयोग के नाम पर निवेश कराया और बाद में रकम हड़प ली।
पीड़ित डॉ. संदीप के अनुसार, करीब दो वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई, जिन्होंने झाँसी में आयोजित एक सेमिनार के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश का दावा किया। इन लोगों ने कहा कि यदि एक बार निवेश किया जाए तो 15 माह में रकम तीन गुना हो जाएगी और हर माह नियमित रिटर्न भी मिलता रहेगा, जिससे समाजसेवा के कार्यों में निरंतर सहयोग किया जा सकेगा। समाज के हित में कार्य करने वाले डॉ. संदीप ने इनकी बातों पर विश्वास किया और अपने साथ अन्य लोगों को भी जोड़ा।
आरोप है कि इसी भरोसे के चलते डॉ. संदीप द्वारा 15 लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया गया, जो आरोपियों के खाते में जमा भी हो गया। इसके अलावा नगद और ऑनलाइन माध्यम से भी रकम दी गई। समय बीतने के बावजूद न तो कोई रिटर्न मिला और न ही मूल धन वापिस किया गया।
पीड़ित का कहना है कि जब रकम वापस मांगी गई तो आरोपी पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं। डॉ. संदीप का आरोप है कि ये लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं, अपने साथ हथियारबंद गनर रखते हैं और समाज में अपना रौब जमाने के लिए बड़े-बड़े लोगों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। इन तस्वीरों को वे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर खुद को रसूखदार साबित करते हैं, जिससे आम लोग डर के कारण उनके खिलाफ आवाज उठाने से बचते हैं।
डॉ. संदीप ने यह भी आरोप लगाया कि यह कोई एक मामला नहीं है, बल्कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इन लोगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप और वेबसाइट के जरिए निवेश से जुड़ी जानकारियां साझा कीं, जिनके स्क्रीनशॉट, वीडियो रिकॉर्डिंग और बैंक से जुड़े दस्तावेज पीड़ित के पास मौजूद हैं।
पीड़ित का कहना है कि वे लंबे समय से नशामुक्ति, स्वास्थ्य शिविरों और अन्य सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। समाजसेवा में सहयोग के नाम पर उनसे निवेश कराया गया, लेकिन अब वही लोग उनके लिए भय का कारण बन गए हैं। उन्हें आशंका है कि आरोपी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
मामले को लेकर डॉ. संदीप ने थाना नवाबाद में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई की बात कही जा रही है।
