मैनपुरी (घिरोर) । घिरोर कस्बे के मोहल्ला डालगंज में एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने मकान मालिक के पुत्र पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़िता ने बताया कि वह अपने मकान मालिक के पुत्र अभय प्रताप उर्फ अंकुर के साथ एक ही मोहल्ले में रहती है। शनिवार को अंकुर ने उसके घर आकर बुरी नियत से छेड़छाड़ की। पीड़िता ने शोर मचाया तो अंकुर मौके से फरार हो गया।
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी अंकुर के खिलाफ छेड़खानी और पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी अंकुर ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।