इंस्टाग्राम पर फोटो वायरल कर युवती को बदनाम करने वाले दबंग पर अछनेरा पुलिस मेहरबान

admin
3 Min Read

मुकदमा दर्ज होने के बावजूद दबंग युवक घूम रहा बेखौफ

पीड़ित परिवार ने आईजीआरएस पर दर्ज कराई शिकायत

आगरा (किरावली) : थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव में बीते दिनों प्रकाश में आई घटना में नामजद दबंग युवक को गिरफ्तार करने की जहमत थाना पुलिस नहीं उठा रही है। गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद दबंग युवक क्षेत्र में बेखौफ घूम रहा है। दबंग युवक के परिवार के रसूख की वजह से पीड़ित परिवार भय के साए में जी रहा है।

बताया जाता है कि रीमा पुत्री भगवानदास (दोनों काल्पनिक नाम) पर गांव का ही सुनील चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह, काफी समय से बुरी नजर रख रहा था। आए दिन रीमा पर फब्तियां कसी जाती थी। बीते 14 अक्टूबर को सुनील ने रीमा को बदनीयती से दबोचकर जबरन खेतों में ले जाने की कोशिश करने लगा। किसी तरह सुनील के चंगुल से निकलकर रीमा वहां से भागी। इसके बाद सुनील ने रीमा को बदनाम करने का नया तरीका निकाला। इंस्टाग्राम पर रीमा के फोटो एडिट कर उसको बदनाम करने के लिए शेयर कर दिए। रीमा के परिवार को जब इस घटनाक्रम की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सुनील के परिजनों से जब इसकी शिकायत की तो परिजनों को जान से मारने की धमकी मिलने लगी। थाना अछनेरा में परिजनों ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।

See also  तहसील सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का देखा लाइव प्रसारण

इधर थाना पुलिस ने गंभीर अपराध में लिप्त अभियुक्त सुनील को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। परिजन लगातार गिरफ्तारी के लिए भटक रहे हैं। पीड़ित परिवार ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराकर सुनील की गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत के मुताबिक पूरा परिवार विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। दबंग सुनील के परिजन लगातार राजीनामे के लिए दवाब बना रहे हैं। समस्त परिजनों को अपने साथ अनहोनी को आशंका सता रही है।

डीसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया

इस मामले में डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने कहा कि उक्त प्रकरण में कार्रवाई होगी। आईजीआरएस की शिकायत का भी संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

See also  फिरोजाबाद: नाली में युवक का शव मिलने से सनसनी, शराब पीने का आदी था मृतक

पीड़ित परिवार ने जताया भय

पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग सुनील के परिवार के रसूख के चलते पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। हम लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम डर के साए में जी रहे हैं। हमें अपने साथ अनहोनी की आशंका सता रही है।

See also  सुल्तानपुर ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े डकैती में पुलिस का एक्शन: अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर अनुज के पिता ने कहा, चलो.. अखिलेश जी की इच्छा पूरी हो गई
Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement