अछनेरा: तीन वर्षीय बच्ची की हादसे में मौत, हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस

Jagannath Prasad
1 Min Read

किरावली। नगला पूरना में गुरुवार शाम तीन वर्षीय वैष्णवी की दुखद हादसे में मौत हो गई। घटना की सूचना पर अछनेरा पुलिस तत्काल हरकत में आई, लेकिन जांच में हत्या का मामला सामने नहीं आया।पिनाहट के रहने वाले दिलीप सिंह, जो पिछले चार वर्षों से अपने ससुराल नगला पूरना में रह रहे थे, की अकलौती बेटी वैष्णवी शाम को बाहर खेलते समय हादसे का शिकार हो गई। बताया गया कि बच्ची ने पड़ोस में जन्मदिन के कार्यक्रम से एक गुब्बारा लाया था और खेलते समय वह गुब्बारा एक खुले टैंक में गिर गया। गुब्बारा निकालने के प्रयास में वैष्णवी का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह टैंक में गिर गई और उसकी मौत हो गई।

See also  क्या टूटकर बिखर जाएगी SP? एक और बड़े नेता का इस्तीफा!

बच्ची के न दिखने पर परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और टैंक में गुब्बारे को देख उनके होश उड़ गए। पुलिस को पहले हत्या की सूचना दी गई थी, लेकिन जांच में हत्या का मामला नहीं पाया गया। थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

See also  कोरोना अब राज्यों में भी पैर पसार रहा है, विश्वेंद्र सिंह फोन पर सुनेंगे लोगों की समस्याएं
Share This Article
Leave a comment