आगरा : पैरोल पर छूटने के बाद फरार चल रहे अपराधी को अछनेरा पुलिस ने दबोचा

Jagannath Prasad
1 Min Read
अछनेरा पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी,के बारे में जानकारी देती पुलिस

 

किरावली। तहसील अंतर्गत थाना अछनेरा पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त आगरा के निर्देश व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी तथा सहायक पुलिस आयुक्त अछनेरा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना अछनेरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

वर्ष 2021 में पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहे शातिर अपराधी परशुराम पुत्र पुरषोत्तम (उम्र 48 वर्ष), निवासी ग्राम थाली, थाना अछनेरा को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी परशुराम शासन एवं न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करते हुए लगातार फरार चल रहा था।अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अछनेरा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

See also  Agra news:भ्रष्टाचार का अड्डा बनने लगा आगरा बीएसए कार्यालय,इस प्रकार हो रहा भ्रष्टाचार
See also  आगरा: शमशाबाद बाईपास पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement