हज़ारों की नकदी और ताश की गड्डी बरामद, पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई शुरू
अछनेरा। थाना अछनेरा पुलिस ने शनिवार देर शाम जुआ खेलते हुए छह लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ताश की गड्डी और हजारों रुपये की नकदी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे कुकथला चौकी प्रभारी गश्त पर थे। इस दौरान रायभा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि दिखने पर मौके पर दबिश दी गई, जहां छह लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी को मौके से पकड़ लिया और थाने ले आई।सहायक थाना प्रभारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में विधिक प्रक्रिया जारी है।