Advertisement

Advertisements

अछनेरा पुलिस पांच दिन में भी नहीं तलाश सकी नाबालिग, पीड़ित पिता काट रहा थाने के चक्कर

Jagannath Prasad
2 Min Read
Demo pic

थाना प्रभारी को नहीं जानकारी– “बोले मामले की जानकारी कराते हैं”, परिजनों को मिल रहा सिर्फ आश्वासन

किरावली। तहसील अंतर्गत अछनेरा क्षेत्र में नाबालिग युवती के लापता होने का मामला पुलिस की सुस्ती और पीड़ित परिजनों की बेबसी का प्रतीक बनता जा रहा है।लेकिन थाना प्रभारी को घटना की जानकारी नहीं है। घटना को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस न तो युवती को बरामद कर सकी है और न ही नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान युवती के पिता मुवीन खां थाने के आधा दर्जन से अधिक चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन देकर लौटा दिया गया।

See also  चोरी के मुकदमे में वांछित 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को थाना खेरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया

मामला 1 जून का है, जब मुवीन खां की 16 वर्षीय पुत्री सिमरन ग्राम सांधन से लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि शाहनगर बम्बा निवासी युवक जाकिर पुत्र हुसैनी उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना की रिपोर्ट 2 जून को थाना अछनेरा में दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।,,,जब इस संबंध में नवागत थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार द्विवेदी से बात की गई, तो उनका जवाब चौंकाने वाला रहा। उन्होंने पहले घटना की जानकारी ज्ञान न होते हुए बोले कब की घटना है,फिर कहा, “चलिए, दिखवाते हैं।” यह रवैया स्पष्ट करता है कि थाने में गंभीर मामलों को लेकर भी संजीदगी नहीं बरती जा रही है।

See also  Agra:  स्वच्छता ही सेवा के तहत चला स्मारकों में सफाई अभियान

पीड़ित पिता मुवीन खां बोले:

“हर बार थाने आता हूं, पुलिस कहती है कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन ना आरोपी पकड़ा गया, ना मेरी बेटी का कोई सुराग लगा है। क्या एक गरीब बाप की बेटी के लिए इंसाफ की उम्मीद करना गलत है?”स्थानीय लोगों में भी पुलिस की उदासीनता को लेकर रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि नामजद आरोपी के घर तक पुलिस अब तक नहीं पहुंची, यह लापरवाही बेहद चिंताजनक है।

Advertisements

See also  आगरा: जानवर का कटा सिर मिलने से हड़कंप, हिंदूवादी नेता थाने पहुंचे
See also  आगरा के व्यापारी तिब्बती कपड़ा बाजार के विरोध में उतरे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement