झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: सोमवार को बबीना थाना क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसने इलाके में हलचल पैदा कर दी। यह कार्रवाई थाना अध्यक्ष श्री तुलसीराम पांडे के नेतृत्व में, पुलिस लाइन के समीप और थाना परिसर से लगे क्षेत्र में की गई। इस दौरान, वर्षों से फोर-व्हीलर गाड़ियों की अवैध पार्किंग और छोटे-मोटे ढांचे व दुकाननुमा कब्जों को हटाया गया।

थाना अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया और नागरिकों को सख्त चेतावनी दी कि वे किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण न करें, खासकर पुलिस लाइन जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में।

अभियान के दौरान, बबीना मंडल अध्यक्ष डॉ. शिखा साहू भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों, राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों की परेशानियों को समझते हुए थाना प्रभारी से अनुरोध किया कि पैदल यात्रियों और बाइक सवारों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी आवाजाही में कोई बाधा न आए।
हालांकि, प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह स्पष्ट किया कि पुलिस लाइन के अंदर या उससे सटे क्षेत्र में आम लोगों को आवागमन की अनुमति नहीं दी जा सकती है।
