फतेहाबाद में नहर विभाग की जमीन पर अवैध मजार निर्माण पर कार्रवाई, दो दिन में रिपोर्ट सौंपी जाएगी

admin
2 Min Read

फतेहाबाद के गांव ठीपुरी में नहर विभाग की जमीन पर अवैध मजार निर्माण किया गया था। मामले में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। नहर विभाग ने मामले की जांच अवर अभियंता को सौंपी है। अवर अभियंता ने जांच कर रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को सौंपने की बात कही है। अवर अभियंता ने बताया कि सरकारी नहर विभाग की जमीन पर कोई भी समुदाय धार्मिक स्थल निर्माण नहीं कर सकता है।

फतेहाबाद के गांव ठीपुरी में नहर विभाग की जमीन पर अवैध मजार निर्माण किया गया था। मामले में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।

See also  भारत के कुश्ती पहलवानों से एशियाई खेलों में पदक की उम्मीद

मामले को गंभीरता से लेते हुए नहर विभाग ने मामले की जांच अवर अभियंता को सौंपी है। अवर अभियंता गुड्डू सिंह ने मंगलवार की शाम सहायक अभियंता पंकज अग्रवाल, अधिशासी अभियंता एस एस गिरि के साथ मौके पर जाकर जांच की।

जांच के बाद अवर अभियंता ने बताया कि मजार निर्माण की रिपोर्ट वे अधीक्षण अभियंता को जल्द सौप देंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी नहर विभाग की जमीन पर कोई भी समुदाय धार्मिक स्थल निर्माण नहीं कर सकता है। जो मजार बनाई है वह अवैध है। इसकी रिपोर्ट बनाने के बाद उसे उप जिलाधिकारी फतेहाबाद तहसीलदार व पुलिस बल के साथ जल्द खाली करा दिया जाएगा।

See also  विद्युत चिंगारी से किसान की 6 बीघा गेहू फसल जली, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

अवर अभियंता ने मौके पर पेंतीखेड़ा ग्राम पंचायत प्रधान शिव शंकर व कान्हा पुरा ग्राम पंचायत प्रधान तथा स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली। सभी ने बताया कि नहर विभाग की जमीन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुछ समय में ही अपनी अवैध मजार बनाई है। जिसका स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया है। लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। यह सब बात ग्रामीणों ने अवर अभियंता के सामने रखी।

दो दिन बाद अवर अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर उप जिलाधिकारी फतेहाबाद तहसीलदार व पुलिस बल के साथ मजार को खाली कराया जाएगा।

See also  ब्रेड व्यापारी से हथियारों के बल पर लूट
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.