फतेहपुर सीकरी: नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी की बोर्ड बैठक में पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नगर क्षेत्र में खुले जल संयोजनों से होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कार्यवाही की जाएगी।
पेयजल की बर्बादी पर कठोर कदम
पालिका बोर्ड ने यह भी तय किया कि वार्ड वाइज पालिका कर्मी द्वारा नगर में भ्रमण किया जाएगा और बर्बादी रोकने के लिए चेतावनी दी जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो अवैध जल संयोजनों को भी बंद किया जाएगा, ताकि जल का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके।
दरगाह गली में शराब ठेके को हटाने का प्रस्ताव
इसके अलावा, बैठक में दरगाह गली में स्थित शराब ठेके को हटाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने पर सहमति बनी। पालिका बोर्ड ने जिलाधिकारी को इस प्रस्ताव को भेजने की मंजूरी दी है।
नगर की सफाई व्यवस्था और गौशाला पर चर्चा
बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने पर भी मंथन हुआ। अस्थाई गौशाला की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई, ताकि नगर में इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल किया जा सके।
शासन द्वारा संचालित योजनाओं पर भी चर्चा
शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श हुआ। इस संबंध में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार जायसवाल ने सभासदों और पालिका प्रशासन से नगर के विकास के लिए सामंजस्य बनाकर कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में शामिल सदस्य
बैठक में सभासद नौनिहाल सिंह, सईद अहमद, हनी गोयल, मनीष बंसल, लोकन राजपूत, डम्बर सिंह, प्रदीप सेनी, विनोद कुमार, शकील उस्मानी, शबाना अलीम चौधरी, साइन साकिर कुरैशी, राधा कर्मवीर सिंह, गुड़िया नकीम सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
