आगरा। एडीए ने मंगलवार को दो अनाधिकृत निर्माणो पर कड़ी कार्रवाई की है।जिसमे वार्ड छत्ता में एक कॉलोनी को ध्वस्त किया है और वार्ड शाहगंज में एक निर्माण को सील किया है ।
आगरा विकास उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ के निर्देश पर एडीए का प्रवर्तन दल इन दिनों अवैध निर्माणो के खिलाफ ताबातोड़ कार्रवाई कर रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को वार्ड छत्ता के अंतर्गत राजेन्द्र प्रसाद शर्मा द्वारा झरना नाले के पास, छलेसर, आगरा पर लगभग 3000 वर्गमी0 में भू-विभाजन कर विकसित की जा रही थी ।
प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम एवं सचल दस्ता द्वारा जे०सी०बी० की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया है।
एक अन्य कार्रवाई में शाहगंज वार्ड के अन्तर्गत निर्माणकर्ता राजीव जैन व सुधीर जैन द्वारा मकान नं0-54 लीला बाग कॉलोनी, अवधपुरी, आगरा पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये निर्माण को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता के सहयोग से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत सीलबन्द कर दिया गया है।