एडीए ने लोहामंडी वार्ड में तीन बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

admin
By admin
1 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा : आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सोमवार को लोहामंडी वार्ड में तीन बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। एडीए के प्रवर्तन दल ने लोहामंडी वार्ड में अनीस व अन्य द्वारा खसरा स०-269 (पार्ट), मौजा- दहतौरा, अंसल टाउन के पास लगभग 3000.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध भू-विभाजन कर प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। एडीए की टीम को बिल्डर द्वारा विकास कार्य किये जाने एवं स्थल पर कोई स्वीकृति नहीं दिखाया गया। जिसके बाद एडीए के प्रवर्तन दल ने अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।

एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर एडीए की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी का निर्माण करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  सुबह की दौड़; गश खाकर गिरा, छात्र की गिरकर मौत, गांव में शोक का माहौल #AgraNews

ada e1697464733496 एडीए ने लोहामंडी वार्ड में तीन बीघा में बन रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

गौरतलब है कि आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) का अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चल रहा है। छह महीने में ध्वस्तीकरण का नया रिकाॅर्ड बनाते हुए 100 बीघा से अधिक भूमि पर करीब 150 करोड़ रुपये कीमत की 34 अवैध कॉलोनियां को जेसीबी से ध्वस्त कर दी गई हैं।

See also  खादी को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने का बीड़ा उठाया रिवाज संस्था ने
Share This Article
Leave a comment