आगरा: सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

आगरा : आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया है। यह कॉलोनी वार्ड हरीपर्वत द्वितीत के अन्तर्गत अग्रबन्धु सहकारी आवास समिति लि० के जगदीश प्रसाद, अनिल अग्रवाल और तरुण गुप्ता द्वारा खसरा सं0-247 248 249, 250 मौजा- सिकन्दरा बहिस्ताबाद, आगरा पर बनाई गई थी।

एडीए के प्रवर्तन दल ने मंगलवार को इस कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। कॉलोनी की कुल भूमि लगभग 3 हेक्टेयर थी। इस कॉलोनी में बिल्डर द्वारा अवैध रूप से सड़कों का निर्माण कर विकास कार्य किया जा रहा था।

2 28 e1697552239525 आगरा: सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त

एडीए के अनुसार, इस कॉलोनी को ध्वस्त करने का निर्णय सिकंदरा स्मारक के संरक्षण के लिए लिया गया है। सिकंदरा स्मारक एक ऐतिहासिक स्मारक है और इसे संरक्षित करना जरूरी है। अवैध कॉलोनी के निर्माण से स्मारक के सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व को नुकसान हो सकता था।

See also  अतीक पर 27 साल बाद हत्या के मुकदमे में तय होंगे आरोप, माफिया के गुर्गों पर भी कसा जाएगा शिकंजा

एडीए के प्रवर्तन दल ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में निर्माण सामग्री को भी जब्त किया है। एडीए के अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

3 13 e1697552293229 आगरा: सिकंदरा स्मारक से लगी अवैध कॉलोनी को एडीए ने किया ध्वस्त

See also  शिक्षक दिवस पर सीएम ने जलेसर के प्रवक्ता डॉ एसबी तिवारी को किया राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित।
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.