ADA: एडीए के प्रवर्तन दल ने 7 अवैध निर्माणों को किया सील

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध निर्माणकर्ताओ में मचा हड़कंप
  • रकाबगंज में 2, हरीपर्वत में 3 ओर कोतवाली के 2 निर्माणों पर हुई कार्यवाही

आगरा। एडीए ने शहर में रकाबगंज ,हरीपर्वत और कोतवाली वार्ड के सात भवनों को सील कर दिया है । बिना स्वीकृत मानचित्र के कराए जा रहे निर्माण कार्य को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 (क) एक के अंतर्गत सील किया गया हैं।

1 4 e1675781000310 ADA: एडीए के प्रवर्तन दल ने 7 अवैध निर्माणों को किया सील

प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मच गया है ।

2 2 e1675781039177 ADA: एडीए के प्रवर्तन दल ने 7 अवैध निर्माणों को किया सील

आगरा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने रकाबगंज वार्ड के अंतर्गत दो अनाधिकृत निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही की है। जिसमें राजेन्द्र सिंह भूखंड संख्या 176 बालूगंज और सुंदर सिंह संपत्ति संख्या 2/61 फाटक काछीयान, नामनेर पर सीलिंग की कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियंता वी.एन. सिंह, अवर अभियंता मनोज कुमार राठौर तथा संबंधित थाना रकाबगंज एवं थाना सदर के पुलिस बल व प्राधिकरण सचल दस्ता के सहयोग से की गई।

See also  जामा मस्जिद से आगरा फोर्ट के बीच मेट्रो स्टेशन की पहली टनल का निर्माण पूरा

5 e1675781075172 ADA: एडीए के प्रवर्तन दल ने 7 अवैध निर्माणों को किया सील

वही एडीए के प्रवर्तन दल ने एक अन्य कार्रवाई में हरीपर्वत वार्ड प्रथम के अन्तर्गत तीन अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही की है। जिसमें मुबीन कुरेशी, सम्पत्ति संख्या- 13/3, नाल बुढान सैयद, मण्डी सईद खॉ, अशोक गोरख पुत्र दाताराम व मोहित गोरख पुत्र स्व० राजकुमार गोरख, सम्पत्ति संख्या- बी-12, इन्द्रपुरी, प्रमोद कुमार, सम्पत्ति संख्या- 3/157, नेहरू नगर जय हॉस्पिटल के सामने एन0एच0 2. पर सीलिंग की कार्यवाही की है। इस मौके पर सहायक अभियन्ता के०के० सरावगी, अवर अभियन्ता एस० के सोलंकी, प्राधिकरण सचल दस्ता आदि उपस्थित रहे।

इस तरह एक अन्य कार्यवाही में प्राधिकरण ने कोतवाली वार्ड के अन्तर्गत जमालउद्दीन व फहीमउद्दीन, सम्पत्ति संख्या-9 / 637, 1-10, मोती कटरा , तरूण सिघंल पुत्र गिरीश सिंघल, गिरीश सिंघल पुत्र स्वo खुशीराम सिंघल, भवन संख्या – 14/265, 14 / 266, गणेश मार्केट, गुड की मण्डी, पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये गये अनाधिकृत निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही है ।

See also  उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के महामंत्री बने मोरध्वज सिंह इंदौलिया

इस मौके पर सहायक अभियन्ता बृजेश कुमार, अवर अभियन्ता यू0एन पाण्डेय, प्राधिकरण सचल दस्ता, सम्बन्धित स्टाफ एवं पुलिस बल आदि उपस्थित रहे ।

Agra: जी-20 प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित मार्ग का मंडलायुक्त, जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Agra News: खाटूश्याम के जयकारों से गूंजा कुंडा धाम, सैकड़ों श्रद्धालुओ की सहभागिता के साथ निकली निशान यात्रा

Agra News: मंगूरा गांव की तंग गली में खड़ा पेड़ बना नासूर

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, हादसे में अपर जिला जज मैनपुरी की हुई मौत

Agra News: अल्पसंख्यक भाजपा नेता ने लगायी इंसाफ की गुहार

Agra News: अल्पसंख्यक भाजपा नेता ने लगायी इंसाफ की गुहार

See also  पीएम मोदी अयोध्या में मनाएंगे छोटी दीपावली, सरयू पूजन, दीपोत्सव व अन्य कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

See also  कैबिनेट मंत्री ने की अध्यक्षता में आयोजित हुआ एनीमिया कैंप
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.