आवासीय परियोजना में 132.4226 है0 भूमि के सापेक्ष 68.0868 है० हुई क्रय
प्राधिकरण ने सभी भूमि किसानों से आपसी सहमति से की क्रय
आगरा। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना में नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ग्वालियर रोड़ पर ग्राम ककुआ-भांडई पर दो दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया गया था। इस कैम्प में रकवा 16.5235 है० में 43 किसानों से मुबलिग 68.22 करोड़ रूपये के 43 पंजीकृत बैनामें कराए गये हैं। अभी तक इस आवासीय परियोजना में 132.4226 है0 भूमि के सापेक्ष 68.0868 है० भूमि किसानों से आपसी सहमति से क्रय की जा चुकी है। विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक 342.57 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है।
Contents