आगरा: भूमाफिया सुशील कुमार गोयल पर एडीए भूमि घोटाले का मुकदमा दर्ज

MD Khan
By MD Khan
1 Min Read
भूमाफिया सुशील कुमार गोयल

आगरा: 20 लाख रुपये हड़पने के आरोप में एसीजेएम 8 के आदेश पर कार्रवाई

आगरा में एक बड़े भूमाफिया सुशील कुमार गोयल के खिलाफ एडीए (आगरा विकास प्राधिकरण) की भूमि से जुड़े एक घोटाले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि गोयल ने एडीए द्वारा पहले से ही अधिग्रहित एक जमीन का सौदा कर 20 लाख रुपये हड़पे हैं।

एसीजेएम 8 की अदालत ने इस मामले में थानाध्यक्ष एत्माद्दोला को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता रविनंदन सिंह ने अदालत में बताया कि उसने अक्टूबर 2018 में गोयल से ग्राम मुहम्मदपुर में 500 वर्ग गज का एक प्लॉट खरीदा था। गोयल ने यह जमीन 8000 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से 40 लाख रुपये में बेची थी। शिकायतकर्ता ने 20 हजार रुपये का अग्रिम भुगतान भी किया था।

बाद में पता चला कि यह जमीन पहले ही एडीए द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी थी और गोयल को इसका मुआवजा भी मिल चुका था। जब शिकायतकर्ता ने गोयल से पैसे वापस मांगे तो उसने अभद्रता की।

Share This Article
Leave a comment