एडीए ने बकायेदारों से वसूली के लिए चलाया विशेष अभियान

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
Ada
  • 5067 बकायेदारों को भेजें गये नोटिस
  • बकायेदारों से 4.3 करोड़ रूपये जमा कराये

आगरा। एडीए ने अपनी विभिन्न योजनाओं के बकायेदारों से वसूली के लिये चलायें गए विशेष अभियान में 5067 लोगों को नोटिस भेजा है ।जिन बकायेदारों ने अभी तक पैसा जमा नहीं किया है। प्राधिकरण उनके आवंटन निरस्तीकरण कर बेदखली की कार्यवाही करेगा ।

इस बारे में जानकारी देते हुए आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि उनके निर्देश पर एडीए की विभिन्न संपत्तियों के बकायेदारों से वसूली के लिये पाँच वसूली टीम गठित की गयी थी। इन वसूली टीम के माध्यम से प्राधिकरण द्वारा 4577 बकायेदारों को नोटिस तामील और चस्पा करायी गई थे ।

See also  उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन एवं युवा अधिवक्ता संघ लड़ेगी पीड़ित धर्मेंद्र एवम पंकज वर्मा की लड़ाई

इसके अलावा 490 नोटिस भवन, भूखण्ड औऱ फलैट के बकायेदारों के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गये थे । इस प्रकार कुल 5067 बकायेदारों को एडीए प्राधिकरण द्वारा भेजें गये थी। जिसमें आवंटियों को बकाया धनराशि जमा कराये जाने हेतु 15 फरबरी तक का समय प्रदान किया गया था। जिनमें से 5067 बकाएदारों द्वारा नोटिस मिलने के बाद 01 मार्च तक 3 करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं। इसके बाद 05 मार्च तक 1.3 करोड़ रूपये और जमा कराये जा चुके है।

इस प्रकार बकायेदारों से अब तक कुल धनराशि 4.3 करोड़ रूपये जमा कराये जा चुके हैं। बकाये की धनराशि जमा कराये जाने हेतु दैनिक समाचार पत्रों में भी विज्ञप्ति प्रकाशित करायी जा चुकी है। अवशेष ऐसे बकायेदार जिनके द्वारा अभी तक बकाया धनराशि जमा नहीं करायी गई है। प्राधिकरण उनके विरुद्ध नियमानुसार आवंटन निरस्तीकरण कर बेदखली की कार्यवाही प्राधिकरण द्वारा की जायेगी।

See also  घिरोर में भाकियू के पदाधिकारियों ने पत्रकारों किया सम्मान समारोह

See also  उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी, 49 डिग्री के करीब पहुंचा प्रयागराज का तापमान, जानिए कब मिलेगी राहत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.