आगरा में एडीए ने दो अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की

admin
By admin
1 Min Read

प्रवीन शर्मा

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने शाहगंज वार्ड में दो अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की है। एडीए के प्रवर्तन दल ने शाहगंज वार्ड के अंतर्गत नीरज सक्सेना एवं रेवती देवी द्वारा आई०टी०आई० के पास ग्राम सहारा, फतेहपुर सीकरी रोड़, शाहगंज आगरा पर लगभग 6000 वर्गमी0 के क्षेत्र में एस0डी0 ग्रीन कॉलोनी के नाम से अनाधिकृत कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।

इसके अलावा, एडीए ने शाहगंज वार्ड में कमल सिंह द्वारा 65 / 84 नगला खेरिया, जगनेर रोड आगरा पर लगभग 200 वर्गगज के भूखण्ड पर तीन मंजिला अवैध भवन को सील कर दिया है।

See also  महाकुम्भ में सुरक्षा के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर: क्यूआर कोड के जरिए जुड़ेगा हर श्रद्धालु

एडीए के प्रवर्तन अधिकारी चर्चित गौड़ ने बताया कि अवैध कॉलोनी और निर्माण के खिलाफ एडीए की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  फतेहपुर सीकरी सांसद राज कुमार चाहर ने लोकसभा चुनाव 2019 में रचा था इतिहास, क्या फिर से दोहराएंगे
Share This Article
Leave a comment