एडीए उपाध्यक्ष ने शास्त्रीपुरम में मौके पर जाकर करीब 65 करोड़ कीमत की जमीन को सत्यापित कराया

admin
1 Min Read

यह जमीन प्राधिकरण में पूर्व से नियोजित नहीं थी

आगरा। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने शास्त्रीपुरम एफ-ब्लॉक में मौके पर जाकर करीब 65 करोड़ कीमत की जमीन को सत्यापित कराया।जो प्राधिकरण में पूर्व से नियोजित नहीं थी।

एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने मंगलवार को शास्त्रीपुरम एफ-ब्लॉक की भूमि को मौके पर जाकर पैमाइश कराकर सत्यापित कराई ।जिसमे
रू० 65.00 करोड कीमत की लगभग 11,819.5 वर्गमी0 (1000 वर्गमी0, 1500 वर्गमी0, 890 वर्गमी0, 693 वर्गमी0, 223 वर्गमी0, 600 वर्गमी० एवं 6913.5 वर्गमी0) की रिक्त व अतिरिक्त भूमि, जो प्राधिकरण में पूर्व से नियोजित नहीं थी।

इस मौके पर सचिव गरिमा सिंह, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम, अधिशासी अभियंता पूरण कुमार समेत मानचित्र, अभियंत्रण,भू-अर्जन , सम्पत्ति अनुभाग के अधिकारी  कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

See also  ईशान कॉलेज के छात्रों ने नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस लर्निंग द्वारा संचालित परीक्षा की उत्तीर्ण
See also  आगरा : पूर्व मंत्री चौ. उदयभान की पत्नी का हुआ निधन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement