संवाददाता: प्रदीप यादव
जैथरा, एटा । जहां पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है, वही आदर्श नगर पंचायत जैथरा अब महानगरों की तर्ज पर तिरंगा लाइटों से जगमगाती नजर आएगी। इसके लिए कस्बे में स्ट्रीट लाइट के खंभों पर तिरंगा लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है ।फिलहाल प्रमुख स्थानों पर तिरंगा लाइट को लगाया जा रहा है। जल्द ही योजना को विस्तार दिया जा सकता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता ने अपनी पहली बोर्ड मीटिंग में कई अन्य विकास योजनाओं के साथ-साथ तिरंगा स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव दिया था।
आजादी के 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर कस्बे में जगमगाती तिरंगा लाइटें रात में देखने में काफी सुंदर दिखाई देती हैं। और नगर वासियों में देशभक्ति की भावना संचारित करने के लिए प्रेरणादायक साबित हो रही हैं।
युवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया अभी शुरुआती दौर में अस्पताल चौराहा, दरियागंज तिराहा, नेहरू नगर मोड़ व बस्ती आदि स्थानों पर तिरंगा लाइट लगवाने का काम शुरू किया गया है। कई अन्य स्थानों को चिन्हित कर लाइट लगवाए जाएंगे। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि नगर को कैसे सुंदर और साफ सुथरा बनाया जाए।