आगरा (किरावली) । नगर पालिका परिषद अछनेरा के अधीन रायभा-बिचपुरी मार्ग पर स्थित कान्हा गौशाला का अपर आयुक्त मंजूलता ने औचक निरीक्षण किया। अपर आयुक्त ने गौशाला की समस्त व्यवस्थाओं को गहनता से परखा। निराश्रित गौवांशों के लिए भूसा, हरा चारा, पेयजल सहित सर्दी से बचाव हेतु किए जा रहे प्रबंधों की जानकारी ली।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी केके भड़ाना और संचालक डॉ मुरारीलाल छौंकर ने अपर आयुक्त को समस्त बिंदुओं पर जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में यहां पर लगभग 225 निराश्रित गौवांशों का संरक्षण किया जा रहा है। उनका रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण सहित अन्य चिकित्सकीय इंतजाम नियमित समय पर अमल में लाए जा रहे हैं। गौशाला में निराश्रित गौवांशों को स्वच्छ और पर्याप्त आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्हें भरपूर भूसा, हरा चारा और पेयजल भी दिया जा रहा है। सर्दी से बचाव हेतु गौशाला में अलाव जलाए जा रहे हैं।
अपर आयुक्त मंजूलता ने गौशाला की व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गौशाला में निराश्रित गौवांशों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं। गौशाला संचालकों के प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर सीवीओ डॉ महेंद्र सिंह, क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह, केयर टेकर श्रीओम इंदौलिया, अमित गौतम आदि मौजूद रहे।