खेरागढ़। अपर पुलिस आयुक्त आगरा राम बदन सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त खेरागढ़ इमरान अहमद के साथ शनिवार को सर्किल खेरागढ़ के अंतर्गत आने वाले थाना बसई जगनेर, थाना जगनेर और थाना खेरागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, हवालात, पुलिस मैस, थाना परिसर और कार्यालय के रजिस्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस आयुक्त ने थाने में दर्ज मामलों की विवेचनाओं की स्थिति की भी जानकारी ली और थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। साथ ही अपर पुलिस आयुक्त राम बदन सिंह ने निस्तारित शिकायतों पर शिकायतकर्ताओं का फीडबैक भी लिया जिसमें सभी का फीडबैक संतोषजनक रहा।
अपर पुलिस आयुक्त ने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थानों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए और शिकायतों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने साफ-साफ हिदायत दी कि थाना परिसर की स्वच्छता और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आमजन को सकारात्मक संदेश मिल सके।