आगरा/विजिलेंस टीम ने पशुपालन विभाग के अपर निदेशक विवेक कुमार भारद्वाज को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ उनके ड्राइवर संतोष शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। यह घटना विभाग में खलबली मचा दी है।
रिश्वत के लिए मांगी थी एक लाख रुपये
सूत्रों के अनुसार, कोमलराम, जो कि कोमलराम पशु सेवा केंद्र दहतोरा, सिकंदरा में पशुधन प्रसार अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं, अपना तबादला किसी अन्य ब्लॉक में करवाना चाहते थे। उन्होंने जब इस संबंध में अपर निदेशक विवेक कुमार भारद्वाज से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि तबादला फ्री में नहीं होगा और इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये की रिश्वत देनी होगी।
जब नहीं मानी बात, तो फंस गए रिश्वत के दलदल में
कोमलराम ने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन भारद्वाज ने उनकी बात नहीं मानी। परेशान होकर, कोमलराम ने विजिलेंस टीम से शिकायत दर्ज कराई।
गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए
गुरुवार को विजिलेंस टीम की योजना के तहत, कोमलराम ने अपर निदेशक को उनके कार्यालय में रिश्वत के पैसे दिए। जैसे ही भारद्वाज ने पैसे स्वीकार किए, विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अपर निदेशक के ड्राइवर संतोष शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है।
दोनों पर मुकदमा दर्ज
विजिलेंस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।