फर्रुखाबाद: अपर जिलाधिकारी न्यायिक स्वाति शुक्ला को शासन ने निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। यह कार्रवाई हरदोई में उनकी तैनाती के दौरान 71 अपात्रों को भूमि के पट्टे दिए जाने के मामले में की गई है।
स्वाति शुक्ला के हरदोई के एसडीएम रहते हुए तहसील सदर की ग्राम पंचायत फरीदापुर में 71 लोगों को भूमि के पट्टे दिए गए थे, जिनमें कई ऐसे लोग भी शामिल थे जिनके पास पहले से ही भूमि थी। शिकायत के बाद की गई जांच में इन पट्टों को अवैध मानते हुए खारिज कर दिया गया था।
जांच में दोषी पाए गए राजस्व निरीक्षक राजकुमार और लेखपाल सोमेश शुक्ला को भी निलंबित किया गया है। डीएम ने एसडीएम स्वाति शुक्ला, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी और नायब तहसीलदार आभा चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति भेजी थी।
वर्तमान में एडीएम न्यायिक के पद पर कार्यरत स्वाति शुक्ला को राज्यपाल की स्वीकृति के बाद प्रमुख सचिव द्वारा निलंबित किया गया है और उन्हें राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। डीएम डॉ. वीके सिंह ने पुष्टि की है कि शासन से निलंबन आदेश प्राप्त कर लिया गया है और संबंधित अधिकारियों को यह आदेश सौंप दिया गया है।