श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अंबेडकर नगर | श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) द्वारा नासोपुर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर का निरीक्षण किया गया। यह भ्रमण श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर एवं आसपास की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने साफ-सफाई, पार्किंग, भीड़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी और मेडिकल सुविधा जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं में पुलिस की सक्रियता से संतोष और विश्वास का वातावरण देखा गया।