अपर पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल गश्त, दुकानदारों और नागरिकों को दिया सुरक्षा का भरोसा –

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा,एटा। कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जैथरा में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में पहुंचकर दुकानदारों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने आम नागरिकों से भी संवाद कर कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग और सक्रिय है।

एएसपी ने गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी करवाई और कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को आसपास कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

See also  UP Crime News: पुरानी रंजिश में निर्मम तरीके से सपा कार्यकर्ता की हत्या, जाने क्या है पूरा मामला

अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

एएसपी राजकुमार सिंह ने सड़क किनारे खुलेआम शराब पीने वालों और दुकानों के बाहर अवैध रूप से ओपन बार चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित दुकानदारों पर भी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया।

उन्होंने इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह को निर्देशित किया कि शाम के समय विशेष अभियान चलाकर इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।

प्रमुख मार्गों पर किया पैदल गश्त

इस दौरान सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर और इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह भी एएसपी के साथ मौजूद रहे। टीम ने बाजार और प्रमुख मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

See also  आगरा: मेडिकल स्टोर के गोदाम में भीषण आग, लाखों की दवाएं जलकर राख
Share This Article
Leave a comment