मैनपुरी पहुंची आगरा जोन की एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के दिए खड़े निर्देश

admin
By admin
4 Min Read

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे कड़े प्रयास

दीपक शर्मा

मैनपुरी : उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश के सभी आला अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं अपने अपने मंडलों में पढ़ने वाले सभी जनपदों का भ्रमण कर जनपदों में हुए अपराधों की समीक्षा करेंगे जिसके चलते आज जनपद मैनपुरी में आगरा परिक्षेत्र में अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक पद पर पहली महिला बनी पुलिस अधिकारी मैनपुरी जहां उन्होंने व्यापारियों एवं राजनीतिक दलों से समीक्षा की इसके बाद उन्होंने सभागार में अपराध नियंत्रण के लिए विभागीय बैठक की जिसमें अपराधों को लेकर विशेष चर्चा के साथ समीक्षा भी की। वही अनुपम कुलश्रेष्ठ ने सभागार में ही एक बच्चा पार्क का फीता काटकर शुभारंभ भी किया बच्चा पार्क में मौजूद बच्चों को एडीजी ने चॉकलेट वितरण कर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया

See also  फतेहाबाद में तबाही: बारिश ने लील ली फसलें, किसानों की फसलें जलमग्न, मुआवजे की मांग

महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार उठा रही है कदम

उन्होंने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुई उन्होंने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष कदम उठा रही हैं। जहां महिलाओं पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही हैं। वहीं महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है। इसलिए महिलाओं की सुरक्षा में हीलाहवाली करने बालों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए महिला द्वारा दी गई शिकायत को वरीयता से लेने की बात कही है

See also  संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ महासम्मेलन

मैनपुरी में चोरी की खुलासा को लेकर बोली एडीजी-अनुपम कुलश्रेष्ठ

जहां उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा की चोरी की घटनाएं रोकने के लिए तकनीकी भीम का सहारा लिया जा रहा है। इससे हो सकता है कि घटनाओं का खुलासा होने में थोड़ा समय लग जाए। लेकिन जो अपराधी है, वही पकड़ा जाएगा। जिसके लिए कोशिश की जा रही है कि अपराधी जल्द पकड़ा जाए और घटित होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके।

मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत को दे वरीयता करें निस्तारण- अनुपम कुलश्रेष्ठ

अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा की महिलाओं की सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है इसलिए महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं! पुलिस विभाग में मुख्यमंत्री पोर्टल से संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई भी शिकायत लंबित न रहे।

See also  सजी थी रंगीन महफिल, पुलिस ने पहुंच कर डाला रंग में भंग, पुलिस रह गई दंग, 36 महिलाओं समेत 157 लोग गिरफ्तार, अंदर होता मिला ये सब...

बच्चा पार्क का किया फीता काटकर शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जॉन आगरा द्वारा पुलिस लाइन में बच्चा पार्क का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों को पार्क में चाकलेट आदि का वितरण किया गया।

जनपद की आला अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष रहे मौजूद

अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन परिक्षेत्र द्वारा की गई समीक्षा के दौरान जनपद मैनपुरी के व्यापारी राजनेताओ के अलावा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सीओ सिटी संतोष कुमार सीओ कुरावली विजयपाल सिंह आदि सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

See also  रोमांस ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकलांगों के लिए कैम्प का आयोजन, 6 से 8 फरवरी तक निशुल्क चिकित्सा सहायता और उपकरण उपलब्ध
Share This Article
1 Comment