सरेधी ग्राम सभा की जमीन से प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण

Raj Parmar
2 Min Read
सरेधी ग्राम सभा की जमीन से प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण

आगरा: सरेधी क्षेत्र के सरेधी गांव में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर, ग्राम पंचायत की खाता संख्या –1245 खतौनी में दर्ज आबादी की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया।

ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ग्राम प्रधान द्वारा उपजिलाधिकारी खैरागढ़ से इस अवैध अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर, शुक्रवार को सरेधी क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक शिवराम कुमार, लेखपाल कौशल कुमार, राघवेन्द्र सिंह, संतोष राजपूत और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की मदद से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

See also  प्राकृतिक खेती की ओर लौटें किसान-योगी

अतिक्रमणकारियों में हड़कंप

प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। कई दिनों से अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

See also  पत्नी की हत्या के फरार अभियुक्त को अछनेरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित ईंट बरामद
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement