बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुये जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा- डीआरएम

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • बाबा साहेब द्वारा बताये गये सिद्धान्तो, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे से रहने पर बल दिया
  • यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान होगा
  • उत्तर मध्य रेलवे ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 132वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

आगरा । उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 132वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा कैंट स्थित गोवर्धन सभागार में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का 132वाँ जन्म दिवस का आयोजन मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरुप की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरुप द्वारा बाबा साहब की फोटो पर दीप प्रज्जवलन तथा माल्यार्पण से की गई।

See also  लखनऊ: सरोजनीनगर तहसील परिसर में वकील की अचानक मौत से हड़कंप, CCTV में कैद हुई घटना

मंडल रेल प्रबन्धक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुये जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा। बाबा साहेब द्वारा बताये गये सिद्धान्तो, सामाजिक समरूपता, समानता तथा भाईचारे से रहने पर बल दिया, यही उनके प्रति हमारा सच्चा सम्मान होगा। उनके जन्म दिवस पर सभी को शुभकामनायें दी
इस दौरान उपस्थिति सभी रेलवे अधिकारियो, यूनियन व एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों व यूनियन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा बृहद स्तर पर बाबा साहब जन्म दिवस आयोजन किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कई वक्तायों द्वारा बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला उनके द्वारा समाज व महिलायों के उत्थान हेतु सदभावना पूर्वक किये गये कार्यों को वर्णन किया तथा सभी नागरिकों से बाबा साहेब द्वारा बतलाये गये रास्ते पर चलने का आव्हान किया गया।

See also  आगरा पुलिस की अनूठी पहल: छात्राएं बनीं थानेदार, महिला सशक्तिकरण को मिला नया आयाम

कार्यक्रम के अन्त में वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार मुख्य हित निरीक्षक द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर आनन्द स्वरूप मण्डल रेल प्रबंधक, मुदित चन्द्रा अपर मण्डल रेल प्रबंधक(ओ.पी.), असद सईद अपर मण्डल रेल प्रबंधक(इन्फ्) रेलवे ,के अधिकारीगण, यूनियन व एशोसिऐशन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

See also  लखनऊ: सरोजनीनगर तहसील परिसर में वकील की अचानक मौत से हड़कंप, CCTV में कैद हुई घटना
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement