आगरा। आगरा अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्री व सांसद एस.पी. सिंह बघेल से मुलाकात की और आगरा एडवोकेट बार एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता सुशील शर्मा की थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कर दविश दी गई, जिससे आठवीं मंजिल से गिरकर अधिवक्ता सुशील शर्मा की मौके पर मौत हो गई थी।
इसी क्रम में बार एसोसिएशन आगरा के अधिवक्ताओं ने सासंद एस पी सिंह बघेल को ज्ञापन सौंपा,और एक करोड रुपए आर्थिक मदद ,और दोषियों के खिलाफ विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की है। चेतावनी दी कि मृतक अधिवक्ता सुशील शर्मा के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो होली के बाद आगरा जिले के समस्त अधिवक्ता सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर एवं विवश होंगे।
इस संबंध मे सांसद मंत्री एस पी सिंह बघेल कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रमुख सचिव संजय प्रसाद जी से मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने हेतु आश्वासन दिया और उक्त मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया, इसके अतिरिक्त एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट भी लागू किए जाने हेतु संसद में भी मामला उठाने का अस्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रतिनिधि मंडल में दुर्ग विजय सिंह भैया, हरजीत अरोड़ा,भारत सिंह, अनूप कुमार शर्मा, मुकेश निम, नरेंद्र शर्मा, कृष्ण मुरारी माहेश्वरी, हेमेंद्र पाठक, अर्जुन सिंह, अरुण तेहरिया, उमेश यादव, पवन दुबे, गजेंद्र सिंह, संजीव निगम, सचिन भास्कर, राधा यादव अनूप कुमार सिंह शिवानी यादव आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।