तहसील मुख्यालय पर बार काउंसिल सदस्य का स्वागत, अधिवक्ताओं ने समस्याओं के निदान की रखी मांग

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

मनीष अग्रवाल

किरावली। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सदस्य हरीशंकर सिंह का सोमवार को कस्बे में आगमन के दौरान तहसील मुख्यालय पर उनका स्वागत सम्मान किया गया। बार भवन में आयोजित उनके स्वागत कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से उनको बुके भेंट करने के उपरांत माला पहनायी गयी।

इस दौरान किरावली बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से अपना मांगपत्र सौंपा। अधिवक्ता सहायता राशि की प्रक्रिया को सरल करने, अधिवक्ताओं पर प्राणघातक हमले में उचित कदम उठाने, अधिवक्ताओं की मृत्यु उपरांत सहायता राशि को त्वरित रूप से मुहैया कराने और अधिवक्ता कानून को शीघ्र लाने की मांग रखी गयी।

See also  नामचीन मिष्ठान विक्रेताओं के यहां छापा, खाद्य विभाग ने गोदाम से लिए नमूने, मिष्ठान विक्रेताओं में हड़कंप

इसी दौरान अवगत कराया गया कि किरावली बार के मोहन सिंह वर्मा, शिव सिंह वर्मा, गुलवीर सिंह, रनवीर सिंह दिवंगत हो चुके हैं। इनके परिजनों को मिलने वाली पांच लाख की सहायता राशि को शीघ्र निर्गत कराया जाए।

हरीशंकर सिंह ने अधिवक्ताओं के हितों को सदैव प्राथमिकता से रखते हुए समस्त मांगों को शासन के समक्ष प्रभावी रूप से रखने का आश्वासन किया। इस मौके पर मोरध्वज इंदौलिया, मुनेश लवानिया, गजेंद्र सिंह, नरेश राजपूत, सुरेंद्र जादौन, चांद खां, प्रतीक पाराशर, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।

See also  ब्रज और द्वारिका की कृष्ण संस्कृति का मेल: गुजरात की महिलाओं ने जोड़ा 37 हजार से अधिक हाथ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment