आखिर कौन उठाएगा मेरी आवाज? सराय ख्वाजा वार्ड 61 का यह चौराहा 2 साल से कर रहा इंतजार

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

समाजसेवी के नाम पर पार्षद का चुनाव लडने वाले क्षेत्र के समाजसेवी हुए गायब, थाने चौकी पर आने लगे नजर

फैजान खान

आगरा। उत्तर प्रदेश के नगर निगम पार्षद पद के चुनाव से पहले हर कोई समाजसेवी के तौर पर उतर आया था लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद अब कोई जनता के बीच नजर नहीं आ रहा। जनता की परेशानियों में शामिल नही हो पा रहा। अगर बात थाने चौकी के मसलों की हो तो न जाने क्यों वह तुरंत ही थाने चौकी तो पहुंच जाते है जनता के मसले निपटाने को, लेकिन बात जब थरातल की जमीनी लड़ाई लड़ने की हो तो कोई सामने नजर नही आता है। हम बात कर रहे है सराय ख्वाजा क्षेत्र के वार्ड नं 61 की 24 घंटे चलने वाला मुख्य चौराहे की जो आज पानी में डूबा रहता है रात दिन चौराहे से लोग आते जाते हैं और कई बार तो लोग हादसे का शिकार भी हो चुके है।

See also  अयोध्या में बनेगा एक और भव्य राम मंदिर, माता कौशल्या की गोद में विराजेंगे रामलला, वात्सल्य भाव का प्रतीक बनेगा नया मंदिर

आखिर इसकी वजह क्या है

वजह यह है कि न तो किसी विधायक को इस बात की जानकारी है और ना ही किसी अधिकारी की जानकारी में है। क्षेत्र के समाजसेवी जनता के बीच बस चुनाव के समय है नजर आते है उसके बाद में क्षेत्र की जनता का न तो कोई दर्द सुनने वाला है,और न ही कोई उनकी समस्या को आगे पहुंचने वाला है। इस चौराहे की दशा करीब 2 साल से खराब है लेकिन अब 1 साल से निकलना दुस्वार हो चुका है क्योंकि यह अब चौराहा नही एक तालाब का रूप ले रहा है।

आखिर कौन है इसका जिम्मेदार

पार्षद पद के चुनाव खत्म होते ही जो नेता जी समाजसेवियों की बाढ़ सी आ चुकी थी तो वह कही अब नजर नही आती, क्षेत्र से गायब हो चुकी है तो कोन उठाए आवाज और कोन विधायक और अधिकारियों को कराएगा अवगत। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साफ आदेश ही गद्दा मुख्य सड़क लेकिन यहां तो कहानी ही उल्टी है। पिछले 2 साल से यह चौराहा इंतजार कर रहा है कि कोन मेरी आवाज उठाएगा।

See also  सतरंगी रोशनी में डांस की प्रतिभा का लोहा मनवा कर बच्चों ने जीता कैश प्राइज, डांस का सरताज में अल्ताफ़ वसीम संग ऋषिका ने मचाया धमाल

तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह एक चौराहा है, कोई तालाब नही

लगातार दूसरी बार विधायक डा. जी. एस.धर्मेश को शायद इस और ध्यान देना चाहिए क्योंकि यहां से हर रोज बच्चे बुजुर्ग और ना जाने कितने लोग अपना घर चलाने को काम के लिए निकलते है कही किसी बड़े हादसे का शिकार न हो जाए तो उनके घर चलाने की जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी । वार्ड नं 61 की पार्षद से बात की गई तो उन्होंने बताया की 6 महीने पहले पास हो चुका है ठेकेदार की ढील से रोड का निर्माण कार्य शुरू नही हो पाया है संघर्ज जारी है जल्द ही कार्य शुरू होगा। वजह से काम शुरू नही हो पाया है। को शायद यह जानकारी में तो होगा लेकिन उन्हें भी थोड़ी कोशिश तो करनी चाहिए क्योंकि जनता सोशल मीडिया के माध्यम से बार बार इसे ठीक करने की अपील कर रही है। शायद आप ठीक न करा सके लेकिन चौराहे को तालाब बनने से तो रोक सकती है।

See also  Crime Story: पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग रची साजिश, अलीगढ़ से बुलाये शूटर, होम्योपैथी डॉक्टर मर्डर केस में हुए ये खुलासे

क्या कहती है क्षेत्र की जनता

जनता का कहना है कि चौराहे की दशा दिन पे दिन खराब होती ही जा रही है। अब तो चौराहे से निकलना ही मुस्किल हो चुका है गिर कर फिसलने का डर लगा रहता है। समाजसेवी अब कही नजर नही आते है।

See also  सीतापुर में ट्रक की टक्कर से बाइक 100 मीटर तक घिसटी, चाचा-भतीजों समेत तीन की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment