घिरोर, मैनपुरी: घिरोर थाना क्षेत्र के नगला केहरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 30 वर्षीय फिरोज पुत्र कल्लू बंजारा ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। युवक ने अपनी झोपड़ी में बल्ली से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
मृतक के भाई गुलफान ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद तत्काल थाना प्रभारी विनोद कुमार और उपनिरीक्षक रामकिशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों के अनुसार, फिरोज की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर युवक ने रात में अपनी झोपड़ी के अंदर लगी बल्ली में रस्सी का फंदा लगाकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
परिजनों ने जब सुबह झोपड़ी में जाकर देखा तो फिरोज फांसी पर लटका हुआ था। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।