अलीगढ। अतरौली क्षेत्र की एमए-बीएड शिक्षित युवती ने एक युवक से परिवार को बिना बताए प्रेम विवाह कर लिया। मगर जब उसे पता चला कि उसका प्रेमी मात्र बारहवीं पास है तो उसे यह धोखा लगा और उसने न्यायालय में तलाक की अर्जी दायर कर दी है। हालांकि परिवार न्यायालय के काउंसलर द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास जारी है।
अतरौली की एमए-बीएड शिक्षित युवती को इलाके के 27 वर्षीय युवक से दोस्ती में प्यार हो गया। युवक खुद का सेलून चलाता है। युवक ने युवती को नहीं बताया कि वह कितना पढ़ा है। पिछले दिनों दोनों ने परिवारों को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर ली। जब युवती को शादी के पांच माह बाद पता लगा कि उसका पति 12वीं पढ़ा है तो वह दंग रह गई और उसने खुद को ठगा महसूस किया।
मामला इतना बिगड़ गया कि विवाद न्यायालय तक पहुंच गयाकाउंसलिंग में कई दौर की वार्ता चली। मगर युवती सुलह को तैयार नहीं हुई। उसने अपर परिवार न्यायालय की न्यायाधीश गरिमा सिंह की अदालत में तलाक दायर कर दिया। काउंसलर अधिवक्ता योगेश सारस्वत ने बताया कि दोनों में समझौते के प्रयास कराए जा रहे हैं। मगर सहमति नहीं बनी। अब दोनों में लेने की तैयारी है।