सपा में टूट: इस्तीफा देकर सलीम शेरवानी बोले – “मुसलमानों की तलाश है सच्चे रहनुमा की, सपा में नहीं ला सकता बदलाव”

Jagannath Prasad
2 Min Read

लखनऊ : समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब सलीम शेरवानी ने भी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में सलीम शेरवानी ने पार्टी में मुसलमानों की उपेक्षा से परेशान होकर अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

रविवार को सपा को तब जोर का झटका लगा जब पिछले दिनों ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद सलीम शेरवानी ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया।

See also  जीडी गोयनका जूनियर विज आगरा टीचर्स क्लब ने गोयनका गोट टैलेंट का किया आयोजन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने इस्तीफे के साथ लिखी चिट्ठी में सलीम शेरवानी ने कहा है कि मुसलमान समाजवादी पार्टी में लगातार खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। राज्यसभा के चुनाव में भी किसी मुसलमान को सदन में नहीं भेजा गया है।

सलीम शेरवानी ने कहा है कि राज्यसभा में किसी मुस्लिम को भेजने के लिए भले ही मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाता, लेकिन राज्यसभा की सीट किसी मुसलमान को जरुर मिलनी चाहिए थी, क्योंकि मुसलमान एक सच्चे रहनुमा की तलाश में है और मुझे लगता है कि सपा में रहते हुए मैं मुसलमानों की हालत में परिवर्तन नहीं ला सकता हूं।

See also  आगरा: कंपनी के डायरेक्टर ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकेश सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया

यह इस्तीफा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। सलीम शेरवानी मुस्लिम समुदाय में एक प्रभावशाली नेता हैं और उनके इस्तीफे से सपा को मुस्लिम वोटरों का समर्थन खोने का खतरा है।

यह देखना बाकी है कि सलीम शेरवानी अब किस पार्टी में शामिल होते हैं या फिर वे अपनी खुद की पार्टी बनाते हैं।

See also  सम्भल में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जलेसर पुलिस हुई सतर्क, फ्लैग मार्च और ड्रोन कैमरों से रखी जा रही पैनी नजर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement