आगरा । श्री हनुमान सेवा समिति व आगरा-जलेसर बस मार्ग एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने रामबाग चौराहे पर स्थित अपने ऑफिस पर पहले साथियों साथ झंडारोहण किया उसके बाद कार, बाइको और टैम्पो चालको के साथ एक विशाल तिरंगा रैली निकाली।
तिरंगा रैली रामबाग चौराहे से प्रारंभ होकर टेडी बगिया, 100 फुटा, कालिंदी विहार, गल्ला मंडी, रॉयल चौराहा, ट्रांसयमुना फेस 2 होती हुई वापस रामबाग चौराहे पर रैली का समापन हुआ।
देश की आजादी के 77वे स्वतंत्रता दिवस पर अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने सभी संगी साथियों के साथ मिस्ठान का वितरण किया। सभी बस चालको, टैम्पो चालको और आसपास के दुकानदारो ने बड़ी संख्या में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
शाम 8 बजे आजादी दिलाने में अपनी जान गवाने वालो शहीदों को नमन करते हुए उनकी याद में जलाएं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित भारद्वाज (अध्यक्ष), रोहित चौधरी (मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा), भीमसेन धर्मेंद्र मुखिया जी, रिंकू भारद्वाज, राकेश चौहान, प्रवीण, मिलन पाठक, अनिल यादव जी व अन्य लोग मौजूद रहे।