मैनपुरी, विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अचलपुर में वर्ष 2021 में हुए ग्राम पंचायत के चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी सुनील कुमार यादव, विनीता यादव के अलावा अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे । जिसमें ग्राम पंचायत की कुल वोटिंग 3079 थी जिसमें 2390 वोट पड़े थे 187 वोट कैंसिल हुए थे इस चुनाव में सुनील कुमार यादव को 1113 वोट मिले थे।
वहीं प्रतिद्वंदी विनीता देवी को 1059 वोट प्राप्त हुए थे जिसमें सुनील कुमार यादव विजय घोषित हुए थे इसके बाद विनीता यादव ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए घिरोर एसडीएम कोर्ट में एक वाद दायर किया था जिसकी सुनवाई एसडीएम कोर्ट में हुई जिसमें विनीता यादव के पक्ष में आदेश हो गया और पुनर्मतगणना की तारीख 18 अगस्त 2025 के लिए नियुक्त की गई किन्हीं कारणवश 18 व 19 अगस्त को मतगणना प्रक्रिया नहीं हो पाई । जिसकी 20 अगस्त को मतगणना करने की पूरी तैयारी कर ली गई थी इसी बीच सुनील पक्ष की तरफ से हाई कोर्ट काउंसलिंग स्टे की सूचना एसडीएम प्रसून कश्यप को दी गई व साथ में सुनील पक्ष ने एक शपथ पत्र भी दिया इसके बाद एसडीएम ने मतगणना को रोक दिया और बताया उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी यदि सुनील पक्ष को स्टे नहीं मिलता है तो इसकी पुनर्मतगणना करवाई जाएगी।
सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल व पीएसी बल मौजूद था जिसमें क्षेत्राधिकारी करहल अजय चौहान, दन्नाहार थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह, घिरोर थाना प्रभारी विनोद कुमार, ओंछा थाना प्रभारी अनुज चौहान, उपनिरीक्षक रामकिशन,उपनिरीक्षक भंवर सिंह, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल भानू प्रताप, विष्णू भदोरिया, आदि काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।