UP: प्रेम विवाह से आहत छोटे भाई के बाद बड़े भाई ने भी दी जान, बहन की शादी से पहले मातम

Raj Parmar
4 Min Read

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लकुडी गांव में एक अत्यंत दुखद घटना सामने आई है, जहां दो सगे भाइयों ने 24 घंटे के भीतर अपनी जान दे दी। रविवार को छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, और अभी उसका शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा भी नहीं था कि उसकी मौत से गहरे सदमे में आए बड़े भाई ने भी रात में उसी तरह फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस परिवार में तीन दिन बाद, 15 मई को छोटी बहन रिया की शादी होनी थी, लेकिन 24 घंटे में दो बेटों की मौत से घर में मातम पसर गया है।

मृतक छोटे भाई की पहचान सत्यम के रूप में हुई है। उसका ज्योति नाम की एक लड़की से प्रेम संबंध था। सत्यम उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन दोनों के अलग-अलग जाति के होने के कारण उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। कुछ दिन पहले, सत्यम और ज्योति ने परिवार से छिपकर एक मंदिर में शादी कर ली थी। इस बात से सत्यम के परिजन काफी नाराज थे। आगामी 15 मई को सत्यम की छोटी बहन की शादी थी, जिसके चलते परिवार वालों ने सत्यम को घर बुलाया था।

See also  सनातन चेतना मंच ने खेरिया मोड़ पर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध चलाया हस्ताक्षर अभियान

बड़े भाई ने भी उठाया आत्मघाती कदम

अपनी शादी से परिवार वालों की नाराजगी देखकर सत्यम बेहद आहत था। इसी मानसिक पीड़ा के चलते रविवार को उसने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बड़े भाई संदीप मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। अपने छोटे भाई की असामयिक मृत्यु से वह गहरे सदमे में चला गया था। पुलिस ने सत्यम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। अभी सत्यम का शव घर भी नहीं पहुंचा था कि रविवार की रात संदीप ने भी उसी कमरे में जाकर, उसी साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जहां सत्यम ने अपनी जान दी थी।

See also  सड़क हादसे में पैदल राहगीर और बाइक सवार चाचा-भतीजे घायल

सोमवार की सुबह जब परिजनों ने संदीप को ढूंढना शुरू किया तो वह कहीं नहीं मिला। जब वे उस कमरे में पहुंचे जहां सत्यम ने आत्महत्या की थी, तो उन्होंने संदीप को भी फंदे से लटका हुआ पाया। इस दृश्य को देखकर घर में कोहराम मच गया। मृतक भाइयों के घर पर उनकी मां और दो बहनें हैं। उनके पिता बेंगलुरु में नौकरी करते हैं और घटना की सूचना मिलने के बाद भी अभी तक घर नहीं पहुंच पाए थे।

शादी के घर में पसरा मातम

जिनके घर में तीन दिन बाद बेटी की शादी की खुशियां मनाई जानी थीं, वहां अब दो बेटों की मौत का गहरा शोक छा गया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। हर कोई इस अप्रत्याशित त्रासदी से स्तब्ध है और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट है कि सत्यम के प्रेम विवाह और उसके बाद पारिवारिक नाराजगी ने इस दुखद श्रृंखला को जन्म दिया।

See also  आगरा में सिविल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए बनी कमेटी, मंडलायुक्त हर 15 दिन में करेंगे समीक्षा

यह घटना समाज में प्रेम विवाह और जातिगत भेदभाव जैसी गंभीर समस्याओं पर एक बार फिर से ध्यान आकर्षित करती है। दो युवाओं को अपने जीवन का फैसला करने की स्वतंत्रता न मिल पाना और इसके परिणामस्वरूप ऐसी त्रासद घटनाएं सामने आना अत्यंत चिंताजनक है।

See also  शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, मारपीट की भी शिकायत, मुकदमा दर्ज
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement