खेरागढ़। अग्रवाल भवन खेरागढ़ के परिसर में तीन मंजिला वातानुकूलित बहुउद्देशीय सभागार का भूमि पूजन और शिलान्यास गुरुवार को अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल,चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मंत्रोच्चारण से विधि-विधान अनुसार भूमि पूजन किया गया व अग्रबंधूओं द्वारा हॉल की नींव रखी गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जुटे अग्र बंधुओं ने भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया और समाज को एकजुट करने की अपील की।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल ने कहा कि समय के अनुसार और समाज की आवश्यकता अनुसार अग्रवाल भवन में करोड़ों की लागत से तीन मंजिला वातानुकूलित बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण भामाशाह अग्रबंधुओ के सहयोग से निर्माण करवाया जाएगा जिसका भूमि पूजन किया गया और यह करीब 2 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा।
इस दौरान अग्रवाल समाज के महामंत्री कृष्ण कुमार पंसारी, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल,मंत्री महेश गर्ग, मनरेगा लोकपाल रवि गर्ग,दिनेश गोयल, प्रवीन जिंदल, रघुनाथ प्रसाद गर्ग, अमरचंद मंगल,मुनिया हलवाई, रामअवतार मंगल, संजय बंसल, माधव गर्ग, टीकम मित्तल, रम्मोलाल गोयल,संतोष मित्तल, शिव कुमार सिंघल,राजकुमार मंगल, एडवोकेट हर्ष गर्ग और अग्रवाल महिला मंडल सहित सैकड़ों भामाशाह अग्रबंधु उपस्थित रहे।