आगरा : अछनेरा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल सहित दो गिरफ्तार

Jagannath Prasad
2 Min Read
मुठभेड़ के दौरान दो गिरफ्तार किए गए बदमाश और घायल बदमाश को ले जाती पुलिस

तमंचे की नोंक पर महिलाओं से लूटे थे आभूषण, लूट के जेवरात और तमंचा सहित बाइक बरामद

किरावली। अछनेरा थाना क्षेत्र में आज रविवार रात्रि लगभग तीन बजे  पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों ने तीन दिन पहले तमंचे की नोंक पर दो महिलाओं से लाखों रुपये के आभूषण और नकदी लूटे थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे गए जेवरात, तमंचा, कारतूस और दो अपाचे बाइक बरामद की हैं।

See also  5 बीवियों का पति ‘मुबारक’, मदरसे में छाप रहा था नकली नोट; बाजार में उड़ा रही थीं पांचों; ऐसी खुली पोल

घटना बुधवार को थाना अछनेरा के गांव किर्या के पास हुई थी। गांव निवासी जगबीर का भतीजा आर्यन अपनी पत्नी संध्या और लक्ष्मी के साथ खेरागढ़ से लौट रहा था। इस दौरान अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर झुमकी, चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र और एक हजार रुपये नकद लूट लिए और मौके से फरार हो गए।आज रात्रि को पुलिस चेकिंग के दौरान अपाचे सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश दीपक के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया, जबकि उसके दो  साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

See also  यूपी के रायबरेली में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम

अछनेरा थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया था और सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। लूट का खुलासा होने और बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।

See also  टीम को देख झोलाछाप ने लगायी दौड़, स्वास्थ्य विभाग और झोलाछापों में चली लुकाछिपी
Share This Article
Leave a comment