Advertisement

Advertisements

करबला कब्रिस्तान से अवैध मंदिर/समाधि प्रशासन ने हटवाया, माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read

आगरा। आगरा के सबसे बड़े वक्फ करबला कब्रिस्तान पर असामाजिक तत्वों द्वारा बनाए गए अवैध मंदिर/समाधि को जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हटवा दिया है। इस अवैध निर्माण से शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी, जिसे प्रशासन ने समय रहते नाकाम कर दिया।

सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठाई थी और प्रशासन से 24 घंटे के भीतर इसे कब्रिस्तान से हटाने की मांग की थी। उन्होंने इस संबंध में 5 मई, 2025 को जिला प्रशासन आगरा को एक पत्र भी जारी किया था, जिसमें पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई थी।

See also  IPS ज्योति यादव के साथ पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लिए फेरे, पंजाब में हो रही बड़ी चर्चा

मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने थाना प्रभारी न्यू आगरा, राजस्व विभाग तहसील सदर आगरा, नगर आयुक्त नगर निगम आगरा और वीसी आगरा विकास प्राधिकरण से भी इस मामले में शिकायतें दर्ज कराई थीं।

अपनी मांगों को और प्रभावी ढंग से रखने के लिए, सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई अपनी टीम और मुस्लिम समाज के लोगों के साथ 6 मई, 2025 को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट आगरा पहुंचे। वहां उन्होंने दिवस अधिकारी/अतिरिक्त जिलाधिकारी आगरा को एक ज्ञापन सौंपा और उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत कराया। ज्ञापन में उन्होंने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए अवैध मंदिर/समाधि को हटाने की कड़ी मांग की थी।

See also  CM योगी आदित्यनाथ कल रहेंगे आगरा में दो घंटे, भीमनगरी कार्यक्रम में होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। 6 मई, 2025 को ही एक टीम गठित की गई और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में करबला कब्रिस्तान में बने अवैध मंदिर/समाधि को हटवा दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।

इस घटनाक्रम के बाद, सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई ने मुस्लिम समाज से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि जल्द ही इस अवैध निर्माण में शामिल आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके साथ ही, कब्रिस्तान पर उनके द्वारा किए गए अन्य अवैध अतिक्रमण और कब्जों को भी ध्वस्त कराया जाएगा।

See also  एटा में भावुक दृश्य: 6 बहनों के भाई की मौत, एसआई का अपनत्व ने जीता दिल

 

Advertisements

See also  उत्तर प्रदेश भाजपा में कई जिलाध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की घोषणा, कुछ जिलों में चुनाव प्रक्रिया रोकी गई
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement