अग्र भारत संवाददाता
आगरा। कमिश्नरेट पुलिस के अंतर्गत थाना किरावली में युवक को थर्ड डिग्री देने और पिटाई से हड्डी टूटने के प्रकरण में थानाध्यक्ष, एक दरोगा और एक सिपाही के निलंबन के बाद मंगलवार को थाने पर सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में रहने वाली गहमा-गहमी पूरी तरह थमी नजर आई।
निलंबन के बाद थाना किरावली की जिम्मेदारी यूपी डायल-112 प्रभारी रहे सत्यवीर सिंह को सौंपी गई है। वहीं अयोध्या से स्थानांतरित होकर आए अछनेरा के नए एसीपी के रूप में शैलेन्द्र सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के उपरांत एसीपी शैलेन्द्र सिंह ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बैठकों में प्रतिभाग कर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
एसीपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व फौजी की हत्या से जुड़े मामले की विस्तृत जानकारी अभी उन्हें प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन संबंधित प्रकरण में सभी तथ्यों और साक्ष्यों का संकलन कर विधिसम्मत व निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
इधर, नए थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह के कंधों पर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए हाईटेक प्रणाली का उपयोग, अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई और अवैध गतिविधियों पर कानून का शिकंजा कसना प्राथमिकता में रहेगा।उधर पुलिस कर्मियों द्वारा की गई बर्बरता और दी गई थर्ड डिग्री के प्रकरण की जांच एडिशनल पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह को विभागीय जांच सौंपी गई है।
