आगरा: ऑल इंडिया शैख जमीअतुल अब्बास का पुनर्गठन, हाजी आरिफ अज़ीज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

Faizan Pathan
Faizan Pathan - Journalist
4 Min Read
आगरा: ऑल इंडिया शैख जमीअतुल अब्बास का पुनर्गठन, हाजी आरिफ अज़ीज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

आगरा, उत्तर प्रदेश। आल इंडिया शैख जमीअतुल अब्बास (रजि.), जो 1938 से अब्बासी समाज के उत्थान और अधिकारों के लिए कार्यरत एक प्रतिष्ठित संस्था है, का हाल ही में पुनर्गठन किया गया है। रजिस्ट्रार, फर्म एवं सोसायटी आगरा, उत्तर प्रदेश द्वारा 5 साल के लिए एक नई राष्ट्रीय कमेटी का गठन किया गया है। इस पुनर्गठन में हाजी आरिफ़ अज़ीज़ साहब को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।

आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. एम.ए. गौरी साहब को एक बार फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एन.के. अब्बास जी को सौंपी गई है।

अब्बासी समाज के लिए 87 वर्षों का योगदान

आल इंडिया शैख जमीअतुल अब्बास की स्थापना 1938 में अब्बासी समाज के बुजुर्गों द्वारा एक मजबूत मंच के रूप में की गई थी, ताकि समाज के उत्थान और उनके हक़ की लड़ाई लड़ी जा सके। यह रजिस्टर्ड संस्था पिछले लगभग 87 वर्षों से संपूर्ण भारत के सभी राज्यों, जिलों और तहसील स्तर पर सक्रिय रूप से कार्यरत है।

See also  नाई की मंडी में हज़रत दादा करीमउल्लाह के 383वें उर्स पर चादर पोशी, इलाहाबाद कुंभ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ

नई राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी

रजिस्ट्रार, फर्म एवं सोसायटी आगरा द्वारा पंजीकृत 12 सदस्यीय राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

  1. हाजी आरिफ़ अज़ीज़ – अध्यक्ष (भोपाल)
  2. श्री इमामुद्दीन खां – वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जयपुर)
  3. श्रीमती असमां नसीर – उपाध्यक्ष (भोपाल)
  4. श्री डॉ. एम.ए. ग़ौरी – उपाध्यक्ष (आगरा)
  5. श्री एन.के. अब्बास – महासचिव (आगरा)
  6. श्री इफ़्तिख़ार नसीर – सचिव (भोपाल)
  7. श्री मोहम्मद जाफर – सचिव (मुम्बई)
  8. श्री इकरामुद्दीन – सचिव (जयपुर)
  9. श्री मोहम्मद अब्दुल सिद्दीक – कोषाध्यक्ष (आगरा)
  10. श्री मोहम्मद जुबेर – सदस्य
  11. श्री लियाक़त हुसैन अब्बासी – सदस्य (देहरादून)
  12. श्री मोहम्मद शरीफ – सदस्य (हरियाणा)

संस्था ने यह भी उल्लेख किया है कि समय-समय पर नियुक्त अन्य पदाधिकारियों को भी इस कमेटी में जोड़ा जाएगा।

See also  राशन डीलर भी बनाएंगे आयुष्मान कार्ड

वार्षिक एक्शन प्लान और शैक्षिक पहल

उल्लेखनीय है कि 18 मई, 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरिफ़ अज़ीज़ ने जमीअत के महासचिव श्री एन.के. अब्बास साहब से उनके आगरा स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सभी के मशवरे से एक वार्षिक एक्शन प्लान तैयार किया गया है, जिसे आगामी एक माह में संपूर्ण भारत में सर्कुलेट कर दिया जाएगा।

इस बैठक के दौरान श्री मुशाहिद अब्बासी साहब एडवोकेट (सुप्रीम कोर्ट) आगरा, डॉ. एम.ए. गौरी साहब (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-समाजवादी पार्टी), श्री वली मोहम्मद सदर ज़िला आगरा, श्री सुल्तान अब्बास सदर (युवा शाखा) आगरा और विजय कुमार जैन (वरिष्ठ समाजसेवी) भी उपस्थित रहे।

अब्बासी समाज के बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए भी कई पहल की जा रही हैं। जिला आगरा कमेटी और युवा शाखा के तत्वावधान में 1800 वर्ग फीट पर एक डिजिटल लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर तैयार किया जा रहा है, जो नई शिक्षा नीति पर आधारित होगा। इसी तरह, जमीअत के आगरा स्थित शहर कार्यालय पर कमेटी के पदाधिकारियों के अथक प्रयास से बिरादरी के बच्चों के लिए सिलाई-कढ़ाई सेंटर शुरू किया गया है और जल्द ही एक कंप्यूटर सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है। श्री आरिफ़ ने बताया कि ये ट्रेनिंग सेंटर मध्य प्रदेश में भी रतलाम, इंदौर, उज्जैन, नीमच इकाइयों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

See also  Agra News: ADA ताजमहल पश्चिमी गेट पार्किंग से अवैध दुकानों और हॉकर्स को हटाने की तैयारी

मुलाकात के अंत में, नवनियुक्त अध्यक्ष आरिफ़ अज़ीज़ ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह केंद्रीय नेतृत्व, राज्यों और जिला, तहसील इकाइयों के मशवरों से पूरी ईमानदारी के साथ अंजाम देंगे।

See also  विदरपुर के प्राथमिक विद्यालय की जल संरक्षण बनी नजीर, समस्त ग्राम पंचायत में जागरूक होने लगे ग्रामीण
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान पठान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से भी अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement