आगरा: युवती से शादी न होने से नाराज़ युवक ने किया जानलेवा हमला, पति को मारी गोली

Shamim Siddique
3 Min Read
युवती से शादी न होने से नाराज़ युवक ने किया जानलेवा हमला, पति को मारी गोली

फतेहपुर सीकरी (आगरा)। एक युवती से शादी न हो पाने से नाराज़ एक युवक ने बदले की आग में उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने पीड़ित को फ़ोन करके बुलाया और फिर तमंचे से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह सनसनीखेज घटना फतेहपुर सीकरी में घटी है, जिसके बाद पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, हंसपुरा गांव के निवासी चांद मोहम्मद पुत्र बत्तू का विवाह पिछले महीने दिसंबर में कुकरा सहपऊ, राजस्थान की एक युवती मुस्तान से हुआ था। शनिवार दोपहर को चांद अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर अपने घर आया था। घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसे एक फ़ोन आया, जिसके बाद वह फ़ोन करने वाले से मिलने के लिए नहर पुलिया पर गया। बताया जा रहा है कि फ़ोन करके बुलाने वाले युवकों का चांद मोहम्मद से किसी बात पर विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने तमंचे से फायर कर दिया। गोली चांद के हाथ में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गोली चलाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।

See also  पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला 11 से 14 अक्टूबर तक

घायल को आगरा रेफर

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायल चांद मोहम्मद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

पिता ने लगाया आरोप

घायल चांद के पिता बत्तू ने बताया कि सिरौली के इरफान और देवा ने चांद को फ़ोन करके बात करने के बहाने बुलाया था और इसी दौरान उसे गोली मार दी। उन्होंने यह भी बताया कि चांद की पत्नी की रिश्तेदारी सिरौली गांव में है।

प्रेम प्रसंग का मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चांद की पत्नी का शादी से पहले सिरौली में अपनी रिश्तेदारी में आना-जाना था। बताया जा रहा है कि इरफान नाम का युवक उसे पसंद करता था और उसकी शादी चांद से हो जाने के कारण वह नाराज़ था। इसी वजह से उसने बहाने से चांद को बुलाकर गोली मारकर घायल कर दिया।

See also  सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन, त्रिदिवसीय आयोजन अमृतसर में शुरू

पुलिस जांच में जुटी

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी प्रयास कर रही है।

See also  आगरा में टीबी उन्मूलन अभियान में बड़ी सफलता, 381 नए मरीजों का इलाज शुरू
Share This Article
Leave a comment