विनोद गौतम
आगरा। फतेहाबाद में आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन ने धूमधाम के साथ दीपदान उत्सव मनाया। इस असवर पर एसोशिएशन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट अर्चना यादव ने सभी सदस्यों के साथ ईको फ्रेंडली दीवाली मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान एसोशिएशन के सदस्यों ने गायन व डांस की प्रस्तुतियों के साथ कविता पाठ कर आयोजन को सफल बनाया। इसके साथ ही आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन ने शहरवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी।
आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट अर्चना यादव ने कहा कि दीवाली का त्योहार अपने साथ खुशियां और पॉजिटिविटी लेकर आता है। देश-दुनिया में धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से लोगों द्वारा प्रदूषण करने वाले केमिकल युक्त पटाखों का प्रयोग अधिक हो रहा है, जिससे कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में आगरा आर्किटेक्ट एसोशिएशन ने इस वर्ष ईको फ्रेंडली तरीके दीवाली मनाने का संकल्प लिया है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष आर्किटेक्ट अश्विनी शिरोमणि, सचिव आर्किटेक्ट पुष्पेंद्र सिंह , कोशाध्यक्ष आर्किटेक्ट अंकुर मांगलिक व सह-सचिव आर्किटेक्ट अश्विनि गुप्ता, आर्किटेक्ट सुधांशु जैन, आर्किटेक्ट स्मृति जैन, आर्किटेक्ट गौरव शर्मा, आर्किटेक्ट अनागा शर्मा, आर्किटेक्ट बीके शर्मा, आर्किटेक्ट गौरव बंसल, आर्किटेक्ट आस्था कुलश्रेष्ठ, आर्किटेक्ट ध्रुव कुलश्रेष्ठ, आर्किटेक्ट बिजेंद्र सिंह, आर्किटेक्ट विश्वनाथ परमार, आर्किटेक्ट मनीष, आर्किटेक्ट रजत अग्रवाल सहित आदि सदस्य मौजूद रहे।