आगरा: आगरा के थाना लोहा मंडी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। आर्य समाज मंदिर बेसन बस्ती में आचार्य सोमप्रकाश दीक्षित की पत्नी श्रद्धा दीक्षित ऑफिस में बैठी हुई थीं। लगभग 1:30 बजे चार बदमाश शादी करने के बहाने से आए। काफी देर बात करते रहे। फिर अचानक से रिवॉल्वर निकालकर कानों में सोने के कुंडल, गले की चेन, अंगूठी और पायल लूटकर फरार हो गए।
घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धा दीक्षित को खोला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आचार्य सोमप्रकाश दीक्षित ने बताया कि उनकी पत्नी ऑफिस में अकेली थीं। बदमाशों ने उन्हें रिवॉल्वर दिखाकर धमकाया। फिर उनके सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना की वारदात क्षेत्र में दहशत फैला दी है। लोग इस घटना से काफी भयभीत हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत न करें।