आगरा में प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हरीपर्वत वार्ड द्वितीय के आलोक अग्रवाल द्वारा बनाई जा रही बीएम विराट रेजिडेंसी नामक अवैध कॉलोनी को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी लगभग 12000 वर्ग मीटर (लगभग 12 बीघा) में फैली हुई थी और मौज रुनकता के खसरा नंबर 1809 पर अवैध रूप से विकसित की जा रही थी।
प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सहायक अभियंता और अवर अभियंता के नेतृत्व में यह कार्रवाई की।