Agra : भाजपा की हेमलता दिवाकर ने बसपा की लता बाल्मीक को 108468 वोटों से हराया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा। नगर निगम के मेयर पद पर पिछले 24 साल से काबिज भाजपा ने इस बार भी अपना कब्जा बरकरार रखा है। भाजपा की मेयर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने 108468 वोटों से जीत दर्ज की है। इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी डॉ. लता लता वाल्मीकि को हराया है। भाजपा प्रत्याशी हेमलता दिवाकर को 2 लाख 67 हजार 925 वोट मिले हैं। जबकि बीएसपी को कुल एक लाख 59 हजार 457 वोट मिले। इसके साथ ही बीजेपी को बैलेट वोट 242 वोट मिले है। सपा को 47703, कांग्रेस को 18246 और आम आदमी पार्टी को कुल 7504 वोट मिले।

See also  आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में लूट, पांच लाख रुपये के गहने, नकदी ले गए बदमाश

मतदान घटा, जीत का अंतर बढ़ा
आगरा। नगर निगम सीमा के तहत 14,67797 वोटर हैं। इनमें से 5,44111 लोगों ने मतदान किया है। कुल 37.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि 2017 के पिछले चुनाव में 40.06 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें बीजेपी के नवीन जैन ने कुल वोटिंग में 17.02 प्रतिशत वोट प्राप्त किए थे। जबकि निकटम प्रतिद्वंदी बीएसपी को 11.36 प्रतिशत और अन्य दलों को 11.42 प्रतिशत वोट मिले थे। पिछले चुनाव में भाजपा के नवीन जैन ने 2 लाख 17 हजार 881 वोट पाकर बसपा के दिगंबर सिंह धाकरे को 73 हजार से अधिक मतों से हराया था। जबकि इस दफा भाजपा की हेमलता दिवाकर को 2 लाख 67 हजार 925 वोट मिले हैं और उन्होंने बसपा को एक लाख 8 हजार 467 वोटों से हराया है।

See also  कस्बे में व्यापारी सम्मेलन का किया गया आयोजन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment